अयोध्या : बारिश ने खोली दावों की कलई, मूसलाधार बारिश से रामपथ पर हुए कई हादसे
♦️कहीं ई-रिक्शा पलटा तो कहीं बाइक सवार पलटे 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= बुधवार की सुबह की बारिश राहत के साथ आफत बन गई। इससे पूरे शहर में जगह जगह भीषण जलभराव हो गया। रामपथ सहित दूसरे मार्ग चौड़ीकरण में सीवर व डक्ट बनाने के लिए हुई खुदाई गड्ढे में तब्दील हो गये । सडकों पानी भर जाने से लोग इसमें गिरते पड़ते रहे। कई के इनमें गिरकर घायल होने के भी समाचार हैं। नगर के कई मार्ग ताल-तलैया बन गये। रोडवेज परिसर और रेलवे के सबवे में पानी भर गया ।
      बारिश से लोगों ने जहां राहत महसूस की वहीं लगातार बरस रहे पानी ने पूरे शहर की सूरत बिगाड़ दी। सबसे बुरी दशा निर्माणाधीन रामपथ और फतेहगंज- ऋषि टोला नाले के ऊपर बनी सड़क पर देखने को मिली। नाले के पत्थर कई जगह टूटे होने और मार्ग पर जलभराव हो जाने से वाहन और साइकिल सवार इसमें गिरते और घायल होते रहे। सहादतगंज से नया घाट तक खोदाई के कारण बरसात ने रामपथ मार्ग को चपेट में ले लिया। पूरे मार्ग पर जबरदस्त कीचड़ और जलभराव में कई स्थानों पर ई-रिक्शा पलट गये।
        कई स्थानों पर बाइक सवार खुले डक्ट में अगला पहिया लेकर घुस गये तो इसमें स्कूली बसें भी फंसी रही। नियावां - गुदड़ी बाजार - साहबगंज मार्ग पर आवाजाही न के बराबर थी। साहबगंज, गुदड़ी बाजार, मछली मंडी जमथरा मार्ग पर हुए जल भराव के गड्ढों कई ई-रिक्शे पलटे । संयोग था कि इन पर सवार बाल-बाल बच गये। अंगूरीबाग में तीन बार बाइक सवारों के डक्ट में फंसने की घटनाएं हुई तो रोडवेज के आगे दो स्कूली बसें फंसी रही।
     इसके अलावा नगर क्षेत्र में गणेश नगर मकबरा, पुलिस लाइन स्टेशन मार्ग, रोडवेज बस स्टेशन परिसर, कैंट रेलवे स्टेशन के सब वे, महिला अस्पताल रोड, जिला अस्पताल रोड, सुरसुरि कालोनी, कचहरी और कलेक्ट्रेट परिसर, कंधारी बाजार, जनौरा, शिवनगर कालोनी समेत सभी निचले इलाकों में जलभराव हो गया। नालों की सफाई और नियोजित विकास न होने के कारण अधिकांश मोहल्लों में जलभराव से लोगों का घर से निकलना दुश्वार रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी संकट, किसान खुश
     समूचे जिले में हुई बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों में संकट दिखा। इसके उलट वर्षा होने से किसान खुश हुआ। हर किसी को उमस और गर्मी से राहत मिल गयी। रुदौली क्षेत्र में हुई तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली और किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। झमाझम बारिश से खेतों में पानी दिखने लगा है। नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर जल भराव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई। पूरा के लक्ष्मीदासपुर में दिनेश मौर्य के घर से सोनू के घर तक हुए जलभराव से ग्रामीण पानी व कीचड़ में होकर गुजरने को मजबूर हैं। 
      उधर बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। सुबह के तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 63 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है।
      मौसम विभाग कुमारगंज के अनुसार अगले 24 घंटों में जिले में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विछोभ की वजह से अयोध्या में फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिले में 21 मिमी. वर्षा हुई। बुधवार को भी अच्छी वर्षा होने के आसार हैं। बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। इस बारिश से सबसे अधिक धान, गन्ना, हरी सब्जियों समेत अन्य फसलों को फायदा हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने