औरैया // देश के वैज्ञानिकों की मेहनत को जीवंत होते देखने को जहां युवा, बुजुर्ग और वृद्ध लोगों की टीवी पर निगाहें गड़ी रहीं,वहीं शाम को खुले सरकारी स्कूलों में मोबाइल, लैपटॉप और टेबलेट पर चंद्रयान-3 की सफलता पूर्वक उतरने के नजारे को देखने के लिए बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया चंद्रयान के सफलता पूर्वक चांद पर उतरने की घोषणा होते ही बच्चों ने पूरे उत्साह से भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे लगा कर पूरे माहौल में जोश भर दिया इस दौरान शिक्षकों ने भी खुशी में मिठाई बांटकर बच्चों की खुशियों को दो गुना किया
चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद चांद के दक्षिणी छोर पर सफलता पूर्वक उतारे जाने का सरकारी स्कूलों में बच्चों को लाइव प्रसारण दिखाए जाने के निर्देश दिए गए थे इस क्रम में बुधवार शाम जिले भर के 1265 विद्यालयों में शाम के समय बच्चाें की रौनक दिखाई दी, इस दौरान विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से मोबाइल, लैपटॉप व टेबलेट पर बच्चों को इंटरनेट के माध्यम से चंद्रयान- 3 के चांद पर उतरने का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई,विभिन्न चैनलों के माध्यम से किए जा रहे लाइव प्रसारण में बीच-बीच में लोगों को ढोल पर नाचते देख बच्चे भी उछल-उछल कर नाचते का प्रयास करते रहे जैसे ही चंद्रयान-3 ने चांद की सतह पर अपनी सफलता पूर्वक आमद कराई बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी खुशी से उछल पड़े भारतीय इतिहास के इस गौरवमयी समय का हर व्यक्ति गवाह बनने को आतुर दिखाई दिया चांद पर चंद्रयान-3 के उतरने पर विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों में मिठाई वितरित कर खुशी मनाई
शहर में कई जगह इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर चल रहे टीवी सैटों पर चंद्रयान-3 को चांद पर उतरता देखने को लोगों की भीड़ लगी रही इससे सड़कों पर मेले जैसा नजारा दिखाई दिया खुशी में लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी साथ ही मिठाई वितरित की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know