जौनपुर। सात स्थानों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, शहर के चौराहों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिलाधकारी अनुज कुमार झा ने बुधवार को कहा है कि शहर के मुख्य स्थानों पर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर यातायात व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए कुल सात जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और आटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के प्रस्ताव को मंडलायुक्त ने मंजूर कर लिया है।
इस कार्य में 4.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिये अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस को सहूलियत होगी और ट्रैफिक सिग्नल से जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know