औरैया // जिले के यमुना नदी पुल व दिबियापुर के नहर पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक के बाद से परिवहन तंत्र काफी लड़खड़ाया है जिसे दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग रूटों पर बसों के संचालन की समीक्षा लगातार की जा रही है इस कड़ी में जालौन रूट पर एक और बस चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है
जालौन रूट पर अभी तक महज एक बस सुबह आठ बजे जाती है यमुना नदी पुल पर रोक के बाद से इस रूट पर डग्गामार वाहनों की भरमार हो गई है जो सीधे तौर पर डिपो के राजस्व को चूना लगा रहे हैं यात्रियों को रोडवेज बस न मिलने की वजह से मजबूरन इन डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ता है ऐसे में औरैया रोडवेज डिपो की ओर से जालौन रूट पर एक और बस दौड़ाने की तैयारी की है जिसे शाम चार बजे के करीब डिपो से चलाया जाएगा बस के संचालन से उरई व झांसी तक के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि पुलों पर बंद हुई आवाजाही को देखते हुए बसों के संचालन में तब्दीली की जा रही है जालौन रूट पर शाम के समय एक अतिरिक्त बस का संचालन कराए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है सितंबर माह में यह बस शुरू भी हो जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know