संवाददाता रणजीत जीनगर
स्वरूपगंज:-अग्रवाल भवन में चल रही शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिवस की कथा का वाचन करते हुए आचार्य कमल कृष्ण जोशी जी ने कथा के माध्यम से बाणासुर संग्राम और शिव पार्वती के पावन चरित्रों का गुणगान कराया व्यास जी ने कहा कि शिव ही शाक्ति है और शक्ति ही शिव है शिव और शक्ति में कोई भेद नहीं है। जिस प्रकार शब्द में से अर्थ को अलग नहीं किया जा सकता है। यह दोनों एक दूसरे से पृथक नहीं हो सकते इसी तरह से शिव और शक्ति को अलग-अलग नही माना
जा सकता।

 प्रात: काल पूजन अर्चन के साथ हवन किया गया तथा शिव पार्वती की सुन्दर झाँकी को दर्शाया गया, सुन्दर भजनों के माध्यम से लोग भजनों में झूम उठे व्यास पीठ का पूजन करने के उपरान्त सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

पूज्य व्यास जी ने कहा आप सभी भक्तों की मनोकामना भगवान महादेव पूर्ण करें आप के अन्दर भक्ति ज्ञान वैराग्य की त्रिवेणी इसी प्रकार प्रवाहित होती रहे। आप सभी के मनोरथ भगवान सदाशिव और मां पार्वती पूर्ण करें।
वही ओम अग्रवाल, निरंजन लाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, एस. एन राय साहब,मदनलाल बसल, दिनेश बसल, मनोज भाई,राजेश शर्मा,जीतु बसल, बृजेश शर्मा, प्रिन्स अग्रवाल, गोपीलाल , हीराराम चौधरी, मुकेश जोशी, निखील अग्रवाल माताएँ बहने उपस्थित रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने