औरैया // मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउंगा कहते हुए बुधवार को नगर निकायों से लेकर ग्राम पंचायतों व शिक्षण संस्थानों में अमृत कलश में मिट्टी डाली गई मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया नगर पालिका इंटर काॅलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में "जिले के प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए यहां छात्र-छात्राओं के अलावा जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने अमृत कलश में मिट्टी संग्रह करते हुए शपथ ग्रहण की" बिधूना नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कस्बा के आंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क व भगत सिंह प्रतिमा के पास से लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में रखी गई सभासद व कर्मचारियों द्वारा कलश में मिट्टी डाली गई "ऐरवाकटरा ब्लाक की ग्राम पंचायत गाजीपुर की सचिव रश्मि यादव व प्रधान मुकेश जाटव ने पंचायत घर में सामूहिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया" ग्राम पंचायत उमरैन में सचिव विनय यादव ने प्रधान प्रदीप शाक्य और रोजगार सेवक अनुष्का शाक्य ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई अछल्दा नगर पंचायत में अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे व ईओ ने कर्मचारियों एवं सभासदों को पंचप्रण की शपथ दिलाई नगर पंचायत लिपिक जय नारायण शाक्य, अमित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अंशू सोनी, रामू सोनी, जहीर खान, राहुल दिवाकर, शिवा पोरवाल आदि मौजूद रहे।
"वहीं ग्राम पंचायत गैली के ग्राम पुर्वा धनी में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में वीर शहीद जवान गंगा सिंह सेंगर के चित्र पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य अम्बुज सिंह एवं जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी सहित समाज सेवियों नें पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की" वहीं दिबियापुर में भी वीरों को याद कर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई इसके तहत मिडिल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में पंच प्रण की अवधारणा को स्वीकार करने की शपथ ली गई चेयरमैन राघव मिश्रा ने कहा कि इस अभियान में हम उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और वीरों को नमन करते हुए उनका सम्मान करेंगे, जिन्होंने देश की रक्षा करने में अपना जीवन बलिदान कर दिया अधिशाषी अधिकारी विनय पांडेय, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत, भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, जयराम राजपूत, प्रधानाध्यापक शकील अफरोज, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, सभासद अभय प्रजापति, सभासद कृष्ण कुमार, सभासद राहुल अंबेडकर, सभासद राजेश, छोटू व भाजयुमो के अमित तिवारी रवि आदि उपस्थित रहे वहीं "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शासन के निर्देश के तहत नौ से 15 अगस्त तक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know