उतरौला(बलरामपुर) विद्युत आपूर्ति में देहात और शहरी क्षेत्र के अंतर को समाप्त कराए जाने को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन एंव ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा को पत्र भेजा है।
दिए गए पत्र में कहा है कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का मंशा है कि सबका साथ सबका विकास और विश्वास का वादा रहा है जबकि किसान अन्नदाता कहा जाता है और ज्यादातर किसान देहात क्षेत्र में ही निवास करता है ऐसे में शहरी क्षेत्रों के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली का समय निर्धारित किया जाए।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000रूपए प्रतिवर्ष एंव निशुल्क राशन दिया जा रहा है जो एक सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।परन्तु बिजली आपूर्ति में नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अंतर पाया जाता है ग्रामीण क्षेत्र में जहां 10से 12घंटे बिजली आती है वहीं शहरी क्षेत्रों में 22से 24घंटे बिजली मिलती है जिससे विद्युत के मामले में शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
श्री इरशाद ने सरकार से अनुरोध किया है कि ग्रामीण एंव नगरीय क्षेत्रों में समानता के आधार पर कम से कम 22घंटे बिजली देना सुनिश्चित कराया जाए।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know