आज एकादशी है


एकादशी व्रत 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को है यह अधिक सावन माह कृष्ण पक्ष की एकादशी है इसको हम वैष्णव पुरुषोत्तमी( परम्) एकादशी के नाम से जानते है आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय जी कहते है कि कल बालक रोगी और वृद्ध को छोड़कर सभी वैष्णव को एकादशी का व्रत करना चाहिए क्योंकि वेदों पुराणों आगमों में एकादशी के समान दूसरा और कोई व्रत नहीं बताया गया है


अगर कदाचित व्रत रहने की सामर्थ्य ना हो तो कम से कम इस दिन चावल का प्रयोग ना करें


अनिवार्य नियम भोजन ना करना


नोट - व्रत का पारायण 13 अगस्त की सुबह 5.33से 09.18तक है


🐍सावन में रुद्राभिषेक कराने के लिए गुरुजी से समय पहले निर्धारित कर लेवे


बड़ी समस्या सरल समाधान

हमारा लक्ष्य आपका खुशहाल जीवन

समय बीतता गया विश्वास बढ़ता गया

भागवताचार्य

आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय

संस्थापक/अध्यक्ष

1.नारायण बाल विद्या मंदिर

2.श्रीमद् भगवद् फाउंडेशन(रजिo)

3.ज्योतिष सेवा केंद्र लखनऊ

संपर्क सूत्र-

09455715061,08896344970

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने