उतरौला/ बलरामपुर 25 मोहर्रम इतवार को उतरौला के बड़ा इमामबाड़ा आबिदा बेगम में कदीमी शब्बेदारी व शबीहे ताबूत बीमार ए करबला का आयोजन होगा।
अमीर हसन आमिर ने बताया कि पिछले 48 सालों से लगातार कार्यक्रम का आयोजन होता चला आ रहा है। शरफ उतरौलवी, अमन व आलम सुल्तानपुरी की पेशखानी से कार्यक्रम का आगाज होगा। मौलाना शब्बीर वारसी मजलिस को किताब करेंगे। अंजुमन सज्जादिया जलालपुर, अंजुमन ए हुसैनिया अमया देवरिया, जीनतुल अज़ा अलीगढ़, अंजुमन दस्ता ए मासूमिया घोसी, अंजुमन अब्बासिया सुरौली सुल्तानपुर के अलावा मेहमान नोहा ख्वान जहीर अब्बास नौहा ख्वानी व मातमदारी करेंगे। इसके बाद बीमार ए करबला हजरत इमाम हुसैन के बेटे जैनुल आबेदीन का शबीहे ताबूत का जियारत कराया जाएगा।
कार्यक्रम की निजामत अनीस जायसी करेंगे। कार्यक्रम के सरपरस्त अंतर्राष्ट्रीय नौहा ख्वान अमीर हसन आमिर ने शब्बेदारी में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने का अपील किया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know