मथुरा/ वृंदावन |जिज्ञासा आईएएस संस्थान का छठवां एव श्री रामजी लाल कोचिंग संस्थान का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया | मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर सुबोध तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भागवताचार्य अमित शास्त्री, कनकधारा उद्योग के चेयरमैन बलराम बंसल जी ,वीरावली गांव के प्रधान मोहित ,ठाकुर विष्णु पहलवान , थाना जैैत के उप निरीक्षक आशीष यादव आदि ने अपने -अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए दिशा निर्देश दिए | स्थापना दिवस के अवसर पर 2023 के अंतर्गत सिलेक्ट हुए सब इंस्पेक्टर घनश्याम गौतम ,एएसआई नवल किशोर ,एवं एनडीए में चयनित विनीता अग्रवाल का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया संस्थान के निदेशक आकाश सिंह को संस्थान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में जिज्ञासा रत्न अवॉर्ड प्रदान किया गया |श्री रामजीलाल कोचिंग संस्थान की निर्देशिका लक्ष्मी राघव द्वारा विद्यार्थियों के पेरेंट्स के रूप में आई हुई सभी मातृ शक्तियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया |अनेक विद्यार्थियों द्वारा संस्थान के अंतर्गत भारतीय कला एवं संस्कृति की परंपरा के अनुसार भाषण, संगीत एवं डांस आदि का आयोजन किया| संस्थान के प्रति समर्पित गोरा-बादल की तरह चाचा - भतीजे की जोड़ी गणित विशेषज्ञ मुकेश मुक्कड़ एवं तर्कशक्ति विशेषज्ञ अभि द्वारा कोचिंग संस्थान के प्रति आपने अपने विचार रखे जिससे माहौल खुशनुमा हो गया तथा भूगोल विशेषज्ञ आशीष पांचाल ने भी अपने अनुमोदन से माहौल को खुशहाल कर दिया संस्थान के संस्थापक चेतन राघव एवं रोहित दाधीच द्वारा सभी अतिथि गण एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रदान किया|
मथुरा: जिज्ञासा कोचिंग संस्थान का छठवां स्थापना दिवस मनाया गया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know