साहित्यशाला आयोजित-बलरामपुर
साहित्यिक गतिविधियों को नया आयाम देने व परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चो में कविता, कहानी, गीत, लघु कथा संबंधी लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों के साहित्य में रुचि रखने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का बेसिक शिक्षा परिषद जनपद बलरामपुर के अंतर्गत संचालित साहित्य शाला मंच द्वारा "गुलदस्ता" पुस्तक का विमोचन नगर क्षेत्र में स्थित कंपोजिट विद्यालय आदर्श में किया गया। इस पुस्तक में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं की रचनाओं का संकलन है जो साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तथा विद्यालय में बच्चों के साथ कविता, कहानी, गीत के माध्यम से शिक्षण कार्य करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डायट प्रवक्ता चंद्र मणि मिश्र, जिला समन्वयक निरंकार पांडे, लिपिक आशुतोष मिश्र ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ किया। छात्रा गौरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ज़िला स्काउट मास्टर व एस आर जी सदस्य महमूद उल हक व शम्सुर्रहमान शम्स ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डायट प्रवक्ता चंद्र मणि मिश्र ने कहा कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत भाषा कौशल विकास के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों में विभिन्न प्रकार की विधाओं एवं गतिविधियों के माध्यम से भाषा दक्षता की बात कही जा रही है यह बड़ा ही पुनीत अवसर है जिसके माध्यम से हम शिक्षकों के साथ साथ बच्चों में भी ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा भाषा के प्रति लगाव बढ़ेगा। ज़िला समन्वयक निरंकार पांडे ने कहा कि भाषा वह माध्यम है जिसके जरिए हम अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं और दूसरों के लिए मार्ग भी प्रशस्त कर सकते हैं, ऐसे में जब काव्य का सहारा मिल जाता है तो रोचकता और बढ़ जाती है। ज़िला समन्वयक एन के सिंह ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यमों से हम अपनी अभिव्यक्ति हिंदी भाषा का उपयोग करते हुए कविता के साथ साथ कहानी व्यंग्य आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं बच्चों के लिए यह विधा अत्यंत सरल और रोचक भी होती है। इस अवसर पर साहित्य शाला मंच के रचनाकारों ने पुस्तक में प्रकाशित अपनी रचनाएं भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में साहित्यशाला की ओर से सभी रचनाकारों को दस प्रति पुस्तक और प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में दिलीप कुमार, निलय मिश्र, जय शेखर, अनुराधा मिश्रा, रेशू पांडे, राधा मोहन पांडे, राज प्रताप सिंह, कुसुम कुमारी, सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य रचनाकार शिक्षक उपस्थित रहे।🌹
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know