वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रील रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव मंदिर की प्रधान सेवायत श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में अत्यंत हर्षोल्लास व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मन्दिर स्थित श्रील रूप गोस्वामी की समाधि स्थल एवं भजन कुटीर पर देश-विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं के साथ गौड़िया मठ से अनेकानेक सन्तों, वैष्णवों, धर्माचार्यों आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन कर पुण्य अर्जित किया।तत्पश्चात श्रीहरि नाम संकीर्तन, पद गायन, गौडीय संतों के द्वारा सूचक गायन व संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा (भंडारा) आदि के कार्यक्रम भी संपन्न हुए।
तिरोभाव महोत्सव में विश्वविख्यात भागवताचार्य व गौरी गोपाल आश्रम के अध्यक्ष अनिरूद्धाचार्य महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पार्षद श्रीमती माधवी बघेल, सतीश बघेल, पार्षद सतीश गौतम, पार्षद शशांक शर्मा, पार्षद घनश्याम चौधरी, गौड़िया मठ के विष्णु महाराज, नृसिंह महाराज, माधव महाराज, पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ, दाऊजी मन्दिर के महंत आचार्य दीपक गोस्वामी, डॉ. राधाकांत शर्मा, भागवत निवास के संत मदन मोहन बाबा महाराज, जगगन्नाथ पोद्दार सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों एवं ब्रजवासियों ने श्रील रूप गोस्वामी महाराज के चित्रपट के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने सभी अतिथियों को ठाकुरजी का चित्रपट भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know