राजकुमार गुप्ता 
मथुरा|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में जनपद के अंग्रेजी शिक्षकों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोज किया गया जिसमें डायट प्राचार्य राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में ट्रेनिंग मास्टर /ट्रेनर मेंटर  डॉ.अखिलेश यादव, बीनेश शर्मा, निधि त्रिपाठी, तथा गौरी शंकर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी शिक्षण में प्राप्त होने वाली विभिन्न विधाओं उसके टूल्स तथा  विभिन्न शिक्षण विधियों पर विचार विमर्श किया गया| ड्रामा, कहानी पपेट लिफाफा पपेट फिंगर पपेट ,पोस्टर,  के माध्यम से  भाषा शिक्षण के समस्त कौशल का विकास विद्यार्थियों में किया जाता है। केवल कक्षा पास कर लेना या परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर लेना शिक्षण की सफलता नहीं है। एक सफल शिक्षण व्यावहारिक रूप से विद्यार्थियों में कौशल का विकास करते हुए कम्युनिकेशन स्किल विकसित करना है। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य  राघवेंद्र सिंह तथा ट्रेनिंग प्रभारी शिखा शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने