जौनपुर। चौकियां धाम सरोवर का पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
जौनपुर। नगर क्षेत्र में शीतला चौकियां धाम के पीछे स्थित सरोवर की मछलियों के अचानक मौत को लेकर प्रकाशित खबरों को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ राम सूरत मौर्य ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सरोवर की सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु कर्मियों को दिशा निर्देश दिया। साथ ही मन्दिर परिसर में खराब पड़े सोडियम लाइट को ठीक कराने के लिये कर्मचारी विजय यादव को निर्देश दिया। वहीं मंदिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में लगातार आक्सीजन लेवल कम होने दूषित पानी में मर रही मछलियों को देखते हुए तालाब के पानी में चुने का छिड़काव करवाते हुये समुचित सफाई करने का आदेश दिया।
साथ ही एसटीपी वाटर फिल्टर प्लाण्ट का कार्य अधूरा पड़ा देखते हुये शीघ्र ही चालू कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विकास शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा, विकास पण्डा महामंत्री, मोहित जायसवाल एडवोकेट सेक्टर प्रमुख, सुरेंद्र माली, मोहित बिंद बूथ अध्यक्ष समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know