जौनपुर। तीन छात्रआए ट्रैन की चपेट में, दो की मौत

जौनपुर। ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पर बैठे टीडी कालेज से ग्रेजुएशन कर रहे तीन छात्र ट्रेन की चपेट में आ गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जफराबाद- लखनऊ वाया सुल्तानपुर रेलखंड पर सिटी स्टेशन के पास लाइन बाजार क्षेत्र के भूपतपट्टी (कन्हईपुर) के पास हुआ।
           
सिकरारा क्षेत्र के बेलगहन अजोसी गांव के निर्मल यादव के साथ हसनपुर के कीर्तिमान मिश्र और प्रतीक मिश्रा भूपतपट्टी मोहल्ले में नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज के सामने रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल फोन पर गाना सुन रहे थे। रात में महामना एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। हादसे में निर्मल, कीर्तिमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा जफराबाद-लखनऊ वाया सुलतानपुर रेलखंड पर लाइन बाजार क्षेत्र के भूपतपट्टी (कन्हईपुर) के पास हुआ। 
            
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय सिकरारा क्षेत्र के बेलगहन अजोसी गांव निवासी निर्मल यादव, 20 साल के सिकरारा के ही हसनपुर निवासी कीर्तिमान मिश्र और 20 वर्ष के प्रतीक मिश्रा पढ़ाई के सिलसिले में निर्मल, कीर्तिमान और प्रतीक जौनपुर में किराये की मकान लेकर रहते थे। भूपतपट्टी मोहल्ले में स्थित नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज के सामने रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल फोन पर गाना सुन रहे थे। रात साढ़े नौ बजे महामना एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। हादसे में निर्मल, कीर्तिमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने