यूपी: प्रदेश सरकार हर राशन कार्डधारक का कराएगी बायोमेट्रिक सत्यापन, तौल मशीन होंगी ऑनलाइन
गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशीन भी लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशीन उतने की रसीद तत्काल निकालकर देगी।

प्रदेश सरकार हर राशन कार्डधारक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराएगी। कुल 15 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी (ऑनलाइन सत्यापन) कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए खाद्य विभाग को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।

सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज व अन्य जिसों के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ही प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार के यहां जाकर ई-पॉस मशीन के जरिये आधार में लगे अंगूठे का सत्यापन कराना होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि असली व्यक्ति ही योजना का लाभ ले रहा है। इस प्रक्रिया को अगले 5-6 माह में पूरा करने की योजना बनाई गई है।

इसके अलावा सस्ते गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशीन भी लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशीन उतने की रसीद तत्काल निकालकर देगी। इस रसीद को लाभार्थी को दिया जाएगा। ये तौल मशीनें ई-पॉस मशीन की तरह ही वेंडर से किराये पर ली जाएंगी। आसान भाषा में कहें तो यह तौल मशीनें भी ऑनलाइन हो जाएंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने