उतरौला बलरामपुर सुलह समझौते के बाद विपक्षी गण से परेशान प्रार्थी ने उपजिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
विदित हो कि वादी श्याम लाल तथा प्रतिवादी हमीद व तफज्जुल व कल्लू के बीच जमीनी विवाद था। इसके बाद न्यायालय श्रीमान सिविल जूनियर डिवीजन महोदय उतरौला के न्यायालय में सा0 बाद स0 2008 का बाद संचालित था जिसमें प्रतिवादी व प्रार्थी के मध्य दिनांक 11/5/2001 मे सुलाह समझौता हुआ था। समझौता नामा के पेरा 01मे एक उदित है कि वादी बेल के पेड़ स्थित भूमि भी प्रतिवादी गणों को दे रहा है अब विवादित पर विपक्षी गढ़ मोती व पंचम पुत्र गण सालिक राम निवासी ग्राम कैथवलिया सलेमपुर परगना तहसील उतरौला के द्वारा जबरन दबंगई के बल पर समझौते की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जिसको रोका जाना आवश्यक है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know