उतरौला/बलरामपुर
ठगी कर लोगों को लूटने वाले अब ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। 
पहले उतरौला की एक महिला से आवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी के बाद अब एक और ठगी करने का नया मामला सामने आया है। दरअसल उतरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़हरा कोट निवासी तरुण कुमार का निरीक्षण भवन के निकट पंखे व इलेक्ट्रॉनिक सामान का दुकान है। कारोबारी तरुण कुमार के मोबाइल पर 9 अगस्त को एक व्यक्ति का फोन आया और तीन पंखा खरीदने की बात कही। साथ ही पैसे फोन पर भेजने की बात कही। कुछ देर में ही कारोबारी के फोन पर पैसे आने का मैसेज भेजा। उस व्यक्ति ने फोन कर कारोबारी से गलती से उसके खाते में तीस हजार रुपए चले जाने की बात कही। साथ ही तीन हजार पंखे का रखकर शेष 27 हजार रुपए वापस करने की बात कही। पीड़ित ने उसके गूगल अकाउंट में दो बार में बीस हजार रुपए भेज दिया। ठग ने पीड़ित को स्कैनर भेजकर उसके खाते से 19995 रुपए और ठग लिए। पीड़ित कारोबारी ने उसी दिन साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930  पर व स्थानीय कोतवाली पर जाकर पुलिस को एक तहरीर दिया। उतरौला के प्र भारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया  जाएगा।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने