'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 19 अगस्त 2023

खंडवा की मनीषा ने बनाया फोटोग्राफी को अपना करियर। 


खंडवा शहर की एक मात्र प्रोफेशनल लेडी फोटोग्राफर मनीषा सवनेर जो एक बहुत ही प्रतिभशाली फोटोग्राफर और स्पोर्ट्स वुमन है। हर व्यक्ति आज के समय मे करिअर में डॉक्टर , इंजीनियर, वकील बनाना चाहता है पर मन में कुछ अलग करने के जोश के साथ शहर की बालिका मनीषा ने फोटोग्राफी का पेशा चुना और जीवन में सफलता प्राप्त करने का जज्बा लेकर  फोटोग्राफी की कला को सीख कर और पूरे एक वर्ष तक बिना किसी शुल्क के कार्य कर दिन रात मेहनत , संघर्ष कर और फोटोग्राफी में हुनर हासिल कर अपना एक अलग ही मुकाम बनाया ।
हेमन्त मोराने ने बताया कि टपाल चाल की रहने वाली मनीषा ऐसी इकलौती लड़की हैं, जो अपनी फोटोग्राफी कला के जरिए पैसा भी कमा रही हैं। दसवीं तक पढ़ी, गरीब परिवार की मनीषा का नाम आज खंडवा के नामी फोटोग्राफरों में गिना जाता है। ज्यादातर लड़के ही इन प्रोफेसन को चुनते है पर मनीषा ने इसे अपना करिअर चुना और आज वह शहर की एकमात्र पहली लेडिस फोटोग्राफर बन गयी।
मनीषा बताती है कि पहली बार जब कैमरा लेकर फोटोग्राफी करने गई, तो लोग मुझे फटी-सी आंखों से घूर रहे थे। कुछ लोगों ने कमेंट्स भी किए। शुरुआत में मुझे थोड़ी झिझक हुई, लेकिन अब इसकी आदी हो चुकी हूं। वैसे अब लोगों का मेरे प्रति व्यवहार भी बदल गया है। 
हम पांच बहनें और एक भाई हैं। पापा भरत सवनेर का चौकीदारी करते है। मां घरकाम करती हैं। उनके घर में लड़कियों को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता, लेकिन फोटोग्राफी जैसा काम लड़कियों के कोई आसान नहीं है। मेने विगत 6 साल पहले मुझे राज सर के द्वारा कैमरे से शौकिया फोटोग्राफी की फिर फोटोग्राफी सीखने का मौका मिला । कार्यक्रमों की फोटोग्राफी के लिए बुलाई जाने लगी हैं। मेहनताना भी दिया जाने लगा। जिसमे बाद में अच्छी आमदनी होने लगी बाद में पैसे जमा कर कैमरा खरीदा जिससे मेने फोटोग्राफी को अपने कैरियर के रूप में अपना लिया।

मनीषा का कहना है कि लड़कियों के लालन-पालन और उनकी शिक्षा आदि को लेकर लोग ओछि मानसिकता रखते हैं। पर मेरे मम्मी-पापा को मेरी  शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है। जब गांवों में फोटोग्राफी करने पहुंची, तो खूब मजाक बना मनीषा बताती हैं, राज सर के साथ खंडवा के  गांवों में फोटोग्राफी करने गए, तब लोगों ने हमारा खूब मजाक बनाया। उस वक्त थोड़ी झिझक हुई, शर्म महसूस हुई, लेकिन अब सबकुछ बदल गया है। लोग पहचानने लगे हैं और हौसला भी बढ़ाने लगे हैं। मनीषा एक सोशल वर्कर बनना चाहती हैं। वह फोटोग्राफी में वेडिंग, केन्डित, आउटडोर, इनडोर अन्य सभी प्रकार की फोटोग्राफी कर लेती है। साथ ही वह बास्केटबॉल प्लेयर भी है जिसमे उसे कई मेडल भी मिले है पर फोटोग्राफी करने उसे ज्यादा रुचि है और वह विभिन्न आयोजन में फोटोग्राफी कर अपने हुनर से आज वह माता पिता परिवार के लिये आय अर्जित कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने