संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :-
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल व बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर डॉ विलास खरात के संयुक्त तत्वावधान में 567 जिला में जिला मुख्यालय पर ज्ञापन कार्यक्रम में सिरोही से एडीएम कालूराम खोड को ज्ञापन दिया गया ।
चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा के अनुसार 8 अगस्त को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर माध्यम ज्ञापन, 15 अगस्त को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन, 22 अगस्त को जिला स्तर पर रैली आयोजन, 9 सितंबर को भारत बंद किया जाएगा, 24 सितम्बर को बनारस उत्तरप्रदेश को जिला कलेक्टर मुख्यालय पर 1 लाख लोगो की रैली, 27 सितम्बर को मथुरा के जिला अधिकारी के सामने 1 लाख लोगो की रैली, 26 नवंबर को बौद्ध गया बिहार पर राष्ट्रीय स्तर की रैली आयोजित की जायेगी ।
इन चरण बद्ध आंदोलन के विरोध के माध्यम से निम्नलिखित मांग है ।
1 डीएनए के अनुसार मूलनिवासी और विदेशी मानव की जांच करवाना।
2 काशी मथुरा बौद्ध स्थल है
3 साकेत बौद्ध स्थल है
4 महाबोधि महाविहार को ब्राह्मणों के कब्जे से मुक्त करवाना
5 सोमनाथ मंदिर बौद्ध विहार है
6 दिल्ली के पुराने किले में बौद्ध अवशेष ही मिले हैं
इन मांगों को लेकर सिरोही जिले से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट दशरथसिंह आढ़ा, बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया, राष्ट्रीय लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन, भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद संगठनों ने समर्थन दिया और बड़ी तादाद में यूवाओ ने भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know