सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह" राजा भैया को 69000 भर्ती में चयनित बीएड अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स कराए जाने के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीयो ने सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मनकापुर और छपिया के शिक्षक, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राम सजन पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर त्रिपाठी, वर्तमान जिला अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर अरुण कुमार त्रिपाठी, मंत्री राजेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष छपिया राज मंगल पांडेय, मंत्री ऋषि तिवारी के अगुवाई में जाकर 69000 भर्ती में चयनित बीएड अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स कराए जाने के संबंध में सांसद गोंडा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञात हो कि 69000 भर्ती में चयनित शिक्षकों का 2 वर्ष के समय अवधि में अनिवार्य 6 माह का ब्रिज कोर्स कराया जाना था जो किन्हीं कारणों से आज तक ना हो सका। इस ज्ञापन में सांसद गोंडा से यह मांग की गई की उक्त प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के संज्ञान में लाएं जिससे कि शीघ्र अतिशीघ्र बीएड अभ्यर्थी जो की 69000 भर्ती में चयनित है उनका ब्रिज कोर्स हो सके।
शिक्षक हित की मांगों के समर्थन में राज मंगल शुक्ला, मयंक मिश्रा, वीरेंद्र बहादुर कुशवाहा राजेश सिंह, प्रेमचंद तिवारी, योगेश नारायण, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, तुलसीराम सहित छपिया और मनकापुर ब्लाक के शिक्षक गण एवं जनपदीय पदाधिकारी इंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार तिवारी, अनिल कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
शिव मंगल शुक्ला
मनकापुर
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know