कछवां । क्षेत्र के जलालपुर गांव में स्थित जलालपुर, मझवां, बजहां साधन सहकारी समिति लिमिटेड (बी पैक्स) के अध्यक्ष ने तहसीलदार को पत्रक सौंपकर सरकारी भूमि पर क्रय केंद्र के बगल के ही एक युवक पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पत्रक के अनुसार जलालपुर गांव में जलालपुर, मझवां, जहां साधन सहकारी समिति लिमिटेड खाद, बीज एवं क्रय केंद्र स्थित है। जहां पर क्षेत्र के हजारों किसान पंजीकृत है और किसानों का आवागमन भी होता रहता है। लेकिन केंद्र के बगल के ही विजय यादव पुत्र किशुन यादव के द्वारा सरकारी बंजर की भूमि पर वर्तमान में घर का बारजा एवं सीढ़ी का निर्माण कराकर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। जिससे केंद्र पर ट्रकों के आने जाने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। किसानों के फसल उत्पादन एवं खाद, बीज की बिक्री करने में समस्या उत्पन्न होगी जिसे रोका जाना बहुत ही अति आवश्यक है। जिससे आसानी से केंद्र पर वाहनों का आवागमन हो सके और क्षेत्र के समस्त किसानों के फसल उत्पादन की लोडिंग व वितरण आसानी से किया जा सके। वही साधन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने बीते तहसील दिवस पर तहसीलदार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के लिए पत्रक देकर कार्यवाही करने का मांग किया था। जहां तहसीलदार ने तत्काल थाना प्रभारी कछवां को निर्देशित भी किया और हल्का इंचार्ज व लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर नापी करने के बाद सीढ़ी और बारजा हटाने के लिए लिखित रूप से दिया गया। जिसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद रहा और सरकारी बंजर भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा रात्रि के समय निर्माण करा कर कब्जा कर लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know