सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगीत का गान किया गया। वहीं पर नगर के एम जे एक्टिविटी, हायर सेकेंडरी स्कूल, स्कॉलर एकेडमी, नेशनल पब्लिक स्कूल बलरामपुर रोड, दादा जोखन दास इंटर कॉलेज बलरामपुर रोड, थाना कोतवाली, तहसील परिसर, मीडिया कार्यालय, मुंसिफ कार्यालय, सीओ कार्यालय, सुभाष नगर पुलिस चौकी, महिला पुलिस चौकी, गांधीनगर पुलिस चौकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, सजिदा हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, खैरुन्निसा हॉस्पिटल, अल रहमानी हॉस्पिटल, खलीलुल्लाह हॉस्पिटल, तशरीफुन निशा हॉस्पिटल, रजा हॉस्पिटल, सावित्री हॉस्पिटल, शोभा मेमोरियल हॉस्पिटल, जीवन ज्योत हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, एच यम टी हॉस्पिटल, बलरामपुर पैथोलॉजी, न्यू हॉस्पिटल, इंडियन पैथोलॉजी, सविता पैथोलॉजी, लखनऊ डायलोजिस सेंटर, जनता पैथोलॉजी, उपनिबंधक कार्यालय, डाकघर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल, एचआर ए इंटर कॉलेज, नगर पालिका परिषद, के अलावा गांधी पार्क, विकास समिति के अध्यक्ष आदिल हुसैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। दादा जंग बहादुर सहारा शिक्षा निकेतन ग्राम बक्सरिया, अल जामिया तुल गौसिया अरबी कॉलेज, जामा मस्जिद यतीम खाना, मदरसा अली हसन, दावते इस्लामिया इंडिया अहले सुन्नत मोहल्ला पटेल नगर राजा बाजार आदि संस्थानों पर बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कई स्कूलों में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know