स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने ध्वजारोहण करके किया । इसके बाद प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने महाविद्यालय के ए एन ओ लेफ्टिनेंट(डॉ) की अगुवाई में एन सी सी कैडेटों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को दिए सलामी गॉर्ड का निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक गौरवशाली दिन है। आज के दिवस पर हमें अपने अतीत से सीख लेते हुए वर्तमान में अच्छा करने के साथ भविष्य को संवारने की दिशा में बेहतर करना चाहिए। प्रो0 अरविन्द द्विवेदी ने उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़कर छात्र-छात्राओं को उनकी ओर से शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों नादिनी शुक्ला को प्रथम,अंशिका पाण्डेय को द्वितीय तथा दिव्यांशी मिश्रा को तृतीय पुरस्कार एवं नाटक प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को मैडल प्रदानकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारियों सहित छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know