जौनपुर। मुंगरा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
निःशुल्क पाठशाला के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम से मोहा सबका मन
नगर के युवाओं द्वारा निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अर्द्ध सरकारी स्कूलों और प्राइवेट संस्थानों में किया गया ध्वजारोहण। निःशुल्क पाठशाला के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। देर शाम तक विविध कार्यक्रमों का चलता रहा दौर।
मुंगराबादशाहपुर के ग्रामीणांचलों व नगर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता ने, स्थानीय थाना में थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने, विकासखंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू ने, सार्वजनिक इंटर कॉलेज में विनोद सिंह ने,बजरंग महिला विद्यालय में घनश्याम मिश्रा ने, राज इंटर कॉलेज में अनिल शुक्ला ने, विज्ञान संजीवनी इंटर कॉलेज में राधेश्याम पांडेय ने,हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल में राजबाला सिंह ने,निःशुल्क पाठशाला में छोटी बच्ची काव्य गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में विभिन्न कालेजों व संस्थाओं में उनके प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। बीएनपीएन इंटर कॉलेज में देशभक्ति गीत व नाटक के माध्यम से छोटे छोटे बच्चों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और निःशुल्क पाठशाला में जलवा जलवा देशभक्ति गीत पर अनन्या गुप्ता व स्वाति चौरसिया ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं देशभक्ति नाटक बॉर्डर से मान्यव चौरसिया, कार्तिक, सुमित, अक्षत, शिवांश, स्वाति व हिमांशु ने अपने मंचन से लोगों की आंखों में अंशु ला दिया और खूब तालियां बटोरी। वहीं सुबह ग्यारह बजे नगर के युवाओं द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया जो नई बाजार से निकलकर चौराहे पर पहुंचराष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। देर शाम देशभक्ति कार्यक्रम चलता रहा और पूरा क्षेत्र देशभक्ति गीत से गूंजता रहा। इस अवसर शिवम दुबे, आनंद गुप्ता, यश, रितेश सिंह, शास्वत मिश्रा, शशांक दुबे, पत्रकार सूरज विश्वकर्मा, श्याम जी, शिल्पी पुष्पाकार, प्रीति गुप्ता, कार्तिकेय, सागर, पप्पू, बबलू सोनी, विश्वम्भर दुबे, पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता, सौरभ जायसवाल सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know