जौनपुर। नहीं बन सकी दस महीन में 650 मीटर सड़क

जौनपुर। नगर के पालिटेकनिक चैराहे से सिटी स्टेशन की सड़क खन्दक से भी बदतर हो गयी है। इसे पार करने में जहां नाकों चना चबाना पड़ता है वहीं जाम में घण्टे फसंकर लोग प्रशासन को कोसते देखे जा रहे हैं। 

विगत साल सिटी स्टेशन और चैराहे को जोड़ने वाला भदोही मार्ग के चैाड़ीकरण का काम शुरू हुआ। मण्डी अहमद खां मोहल्ले में चैाड़ीकरण का काम पूरा हो गया,दोनों तरफ नालियां भी बना दी गयी। लेकिन सड़क निर्माण मात्र 650 मीटर  बनाने के लिए 10 महीने भी कम पड़ गये। काम की गति इतनी धीमी है कि पिछले 12 दिनों से सड़क बनाने की मशीन खड़ी है वह हिली भी नहीं। काम पूरी तरह से अवरूद्ध पड़ा है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हर तरफ गड्ढे हैं, कहीं कहीं तो चार फिट से अधिक गहरा है और उसमे पानी भरा है। वाहन उसमें दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूरी सड़क नाली के पानी से कीचड़ से भरी है। आये दिन दुर्घटनायें हों रही हैं। चैाड़ीकरण के लिए दुकाने और मकान ध्वस्त किये गये, लेकिन मलवा नहीं हटवाया गया है और मलावा टीले के रूप में मार्ग में अवरोधक है। 

अगल बगल नाली का पानी बहता रहता है इससे जाम लगा रहता है। विगत दिनों स्कूल की बस एक घण्टे जाम में फंस गयी थी। सड़क खोद दिये जाने से पेयजलापूर्ति महीनों से बाधित है। इतना ही नहीं सड़क के बीच खंभों के तार नीचे लटक रहे हैं। नाम मात्र के नये खंभे लगाये गये हैं। पुराने खंभी जर्जर हालत में वैसे खड़़े हैं, जो कभी भी जानलेवा बन सकते हैं। मोहल्ले के श्रेयस श्रीवास्तव ने बताया कि जाम से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। दुकानदारों का नुकसान हो रहा है लेकिन कोई निरीक्षण कर स्थिति सुधारने की पहल करने वाला नहीं दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने