जौनपुर। इस्लाम के चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 5 एवं 6 सितंबर को

कमेटी ने एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, तैयारी हुई शुरू

जौनपुर। इस्लाम के चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 5 एवं 6 सितंबर को मनाया जाएगा। इस सिलसिले में सोमवार को चेहलुम कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल सैयद लाडले हसन ज़ैदी कार्यवाहक मुतवल्ली के नेतृत्तव में एडीएम  (वि०रा०) राम अक्षयबर चौहान से उनके कार्यालय में मिला और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं की मांग का ज्ञापन सौंपा। 

डीएम अनुज कुमार झा के निर्देश पर एडीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी मौजद थे। अधिकारियों को चेहलुम को सकुशल संपंन कराने की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।एडीएम प्रशासन ने तत्काल संबंधित विभागों को आदेश जारी कर सभी कार्यो को सही करवाने का निर्देश दिया है खास तौर पर आवागमन, सड़क, विद्युत विभाग को अपनी व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने जल्दी मौका मुहाना कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि शिराजे हिन्द का ऐतिहासिक चेहलुम पूरी दुनिया में अपना अलग स्थान रखता है। इस्लामिक माह सफर के 18 तारीख को नगर के इस्लाम चौक पर ताजिया रखा जाता है जिसका दर्शन करने के लिए हिन्दुस्तान के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने