42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा दिन प्रतिदिन मानव व पशु चिकित्सा शिविर का किया जा रहा आयोजन





          
 बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  को गृह मंत्रालय के द्वारा 25200 पौधे को रोपित करने का एक बड़ा लक्ष्य दिया गया था, जिसको उप कमान्डेंट  के कुशल निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय तथा सीमा के सभी  चौकियों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक भवन के आस पास तथा "मेरी माटी मेरा देश" थीम के तहत अमृत वाटिका का निर्माण, एवं  विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर  सागौन,जामुन, आमला,कटहल,अमरुद,गुलमोहर,बेल,इमली,  जैसे पौधों को रोपित किया गया । साथ ही सीमा चौकी पचपोखरी तथा सीमा चौकी रंजीत बोझा के  कार्यक्षेत्र में मानव चिकित्सा शिविर भी आयोजन किया गया, एसएसबी के डॉक्टर श राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में  तथा पशु चिकित्सा शिविर एसएसबी के डॉक्टर  विकास कुमार सिंह के नित्यत्व में आयोजन   किया गया। 
आयोजन शिविर के दौरान  दौरान 60 मानव एवं 118 पशु लाभान्वित हुए सभी  को चिकित्सीय परिक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । कार्यवाहक कमान्डेंट पार्थ सारथी रॉय ने बताया की  भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समस्त सीमा चौकियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्यक्षेत्र में  वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।
 गृह मंत्रालय के द्वारा देय गए लक्ष्य को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया साथ ही  सीमावर्ती जनता को   का सन्देश देते हुए यह बताया गया की 42वीं वाहिनी के द्वारा सीमा क्षेत्र में प्रति दिन मानव चिकित्सा शिविर तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यमों से भरपूर लाभ उठाने के लिए जनता से अपील की गई भी किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने