औरैया // अछल्दा में निचली गंगा नहर पर बिधूना मार्ग पर बने 168 वर्ष पुराने जर्जर पुल के स्थान पर पीडब्ल्यूडी 3.25 करोड़ की लागत से नया पुल बनाएगी इसके लिए शासन प्रस्ताव भेजा गया है अछल्दा से गुजरी निचली गंगा नहर के ऊपर बिधूना मार्ग पर 1855 में अग्रेजों के जमाने में नहर पुल बना था यह पुल काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है पुल के नीचे कई स्थानों पर प्लास्टर एवं ईंटें तक गिर चुकीं हैं इस पुल की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के पास होने के कारण पीडब्ल्यूडी ने जर्जर हो चुके पुल के स्थान पर नया पुल बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी है पीडब्ल्यूडी कर्मियों के अनुसार इस पुल के पास में ही लगभग 12 मीटर चौड़ा और 26 मीटर लंबा नया पुल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है पीडब्ल्यूडी ने नया पुल बनाने के लिए 325.63 लाख का प्रस्ताव भेजा है, यह प्रस्ताव लखनऊ में प्रमुख अभियंता कार्यालय से निरीक्षण के बाद शासन से स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शासन से इसके लिए बजट स्वीकृत हो जाएगा स्थानीय लोगों के अनुसार अछल्दा बिधूना मार्ग पर बना यह पुल फफूंद, औरैया, जालौन, दिबियापुर, बिधूना, बेला, ऐरवाकटरा, जिला कन्नौज, इटावा जिले के ऊसराहार को जोड़ता है पूर्व में इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन कम था। मगर पिछले दिनों दिबियापुर में नहर पुल पर हाइट गेज लगने के बाद वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बड़े वाहन इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स लगना शुरू हो गया है इसके चलते टोल टैक्स से बचने के चक्कर में बड़े और ओवरलोड वाहन इसी मार्ग से गुजरने लगे हैं बताते हैं कि जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स नहीं लगता था तब बड़े और भारी वाहन मिहौली से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चढ़ जाते थे और वैवाह में उतरकर भरथना, कुदरकोट, इटावा, ऊसराहार चले जाते थे अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड विनोद कुमार यादव
ने बताया कि अछल्दा बिधूना मार्ग पर जर्जर नहर पुल के स्थान पर दूसरा नहर पुल बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है यहां पर टू लेन का नया पुल बनाया जाना प्रस्तावित है जब नया पुल बन जाएगा, तो पुराने पुल को अनुपयोगी घोषित कर दिया जाएगा और नए पुल पर यातायात शुरू हो जाएगा शासन से जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know