*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक-26.08.2023*
*राशन कार्ड में बच्चों का नाम सम्मिलित करने का झांसा देकर आवेदक के साथ साइबर फ्राड कर निकाले गये 30,619/-रुपये को साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया-*
दिनांक 25.08.2023 को ऑनलाइन पोर्टल (1930) के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक इज़ामुद्दीन पुत्र मैनुदीन निवासी मतुआ थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी द्वारा बताया गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा कॉल करके राशन कार्ड में बच्चों का नाम सम्मिलित करने का झाँसा देकर आवेदक के मोबाइल पर प्राप्त OTP पूछकर कुल 30619/- रुपये निकाल लिए गये। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया।
*पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक श्री विजय सिंह सिरोही प्रभारी साइबर सेल।
2. मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश यादव।
3. मुख्य आरक्षी कुलदीप यादव।
4. आरक्षी राजन यादव
5. आरक्षी अभिषेक चपराणा
6. आरक्षी गौरव त्रिपाठी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know