वृन्दावन।सेवाकुंज गली स्थित श्रीकृष्ण बलराम मन्दिर में श्रावण मास के अवसर पर चल रहे झूलन महोत्सव के अंतर्गत गौडीय सम्प्रदाय की बहुमूल्य विभूति रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव 28 अगस्त 2023 को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रख्यात गौडीय संत भक्ति वेदांत मधुसूदन महाराज के पावन सानिध्य में सायं 5 बजे से आयोजित होने वाले इस महोत्सव में संतों व विद्वानों के प्रवचन, हरिनाम संकीर्तन व पद गायन आदि के कार्यक्रम होंगे।इसके अलावा श्रीपाद रूप गोस्वामी महाराज के चित्रपट का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन होगा।जिसमें देश-विदेश के असंख्य भक्त-श्रृद्धालु भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know