वृन्दावन।गांधी मार्ग स्थित श्रीनाथ धाम में चल रहे सप्त दिवसीय झूलन महोत्सव के अंतर्गत 27 वां अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत सप्ताह पारायण एवं कथा महोत्सव इन दिनों अत्यंत धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसमें विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा देश-विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की कथा श्रवण करा रहे हैं।इसके कथा के मुख्य यजमान योगेश कुमार डालमिया, श्रीमती सुनीता डालमिया (राउरकेला) एवं महेश मूंदड़ा व श्रीमती गीता मूंदड़ा (कोलकाता) हैं।
महोत्सव के संयोजक प्रोफेसर के. एम. अग्रवाल ने बताया है कि कोलकाता के भुवालका जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे से ब्रज विभूति सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।जिसमें कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख समाजसेवी विपिन मुकुट वाले, प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल गोयल व प्रमुख विप्र नेता एडवोकेट सोहन लाल शर्मा (कातिब) आदि को "ब्रज विभूति सम्मान" से अलंकृत किया जाएगा।इसके साथ ही हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन के मनोरथी अजित कुमार भुवालका, श्रीधर भुवालका, श्रीमती माला भुवालका व श्रीमती मेघा भुवालका हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know