मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक "अभिनंदन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो- तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं ईनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 11.08.2023 को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 25 हजार के ईनामियां बदमाश / गो-तस्कर के थाना राजगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना पर मौके पर दबिश दी गयी । इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाश/गौ-तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश मोहन यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव निवासी डेढ़वा भंडारी थाना चांद जिला कैमूर बिहार के बांये पैर में गोली लग गयी। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है, जहाँ अभियुक्त की स्थिति सामान्य है। गिरफ्तार ईनामिया गौ-तस्कर के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 01 मिस कारतूस, 3270/- रूपया व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्त मोहन यादव उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो गौ- तस्करी व गौ कशी के विभिन्न मुकदमों में वाछित था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मिर्जापुर में थाना राजगढ़ पुलिस के द्वारा 25 हजार के इनामियां गौ तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
Amit Singh
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know