मथुरा।वृन्दावन।केशीघाट स्थित श्रीजानकी वल्लभ मन्दिर में बैकुंठवासी जगदगुरू स्वामी भगवानदास महाराज का 24 वां त्रिदिवसीय त्रिपाद्विभूति प्राप्ति महोत्सव (पुण्यतिथि महोत्सव) 28 से 30 अगस्त 2023 पर्यंत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि जानकी मन्दिर के अध्यक्ष जगदगुरू स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत 28 अगस्त को प्रातः काल श्रीतिरुपति बालाजी का तिरूमंजन एवं सायंकाल स्तोत्रों का पाठ होगा।29 अगस्त को अपराह्न 3 से सायं 7 बजे तक वृहद संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा भव्य फूल बंगला के दर्शन होंगे।30 अगस्त को प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गुरु चरण पादुकाओं का पूजन होगा।तत्पश्चात 11 बजे तदीयाराधन (वृहद भंडारा) सम्पन्न होगा।
संत रघुनाथाचार्य महाराज और गोविंद ब्रह्मचारी महाराज ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थिति होने का अनुरोध किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know