राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेजदेहरादून की सत्र जुलाई2024 की लिखित

प्रवेश योग्यता परीक्षा 02 दिसम्बर को होगी

लखनऊ: 27 अगस्त, 2023

 

 

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेजदेहरादून की सत्र जुलाई2024 कक्षा-8 में प्रवेश के लिए हेतु छात्रों एवं छात्राएं दोनो की लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा 02 दिसम्बर2023 (शनिवार) को प्रदेशीय परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबिली इण्टर कालेजनिकट-सिटी रेलवे स्टेशनलखनऊ में आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते हुये उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)षष्ठ मण्डललखनऊ रेखा दिवाकर ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 01 जुलाई2024 को 11 वर्ष 06 माह से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2011 से पहले और 01 जनवरी2013 के बाद नही होना चाहिए। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेजदेहरादून के जुलाई-2024 सत्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को प्रवेश के समय 01 जुलाई2024 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत् या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र और विवरण-पत्रिका एवं पुराने प्रश्न-पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेजगढ़ी कैंटदेहरादून से प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त उम्मीवार आर0आई0एम0सी0 की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र और विवरण-पत्रिका एंव पुराने प्रश्न-पत्र के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार रू0-600/- एवं अनुसूचित जाति/अनुसचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार रू0-555/- है। भुगतान प्राप्ति के बादआवेदन-पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न-पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे जायेगें अथवा सामान्य जाति के उम्मीदवार रू0-600.00 एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार रू0-555.00 का बैंक ड्राफ्ट कमाण्डेंटराष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेजदेहरादूनस्टेट बैंक ऑफ इण्डियातेल भवनदेहरादून बैंक कोड न0-01576 के नाम से भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं।

उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश-पत्र मंगाने हेतु आवेदन पत्र के साथ 42.00 रू0 के चस्पा स्टाम्प टिकटपंठनीय पत्राचार पता अंकित लिफाफा दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से संलग्न कर 15 अक्टूबर2023 तक अथवा उसके पूर्व के कार्य दिवस में उप शिक्षा निदेशक (मा0)षष्ठ मण्डललखनऊ-226003 के कार्यालय मे पंजीकृत या स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर सेवा से अवश्य भेजें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आवेदन-पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार अथवा प्राप्त नही किये जायेंगे। अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले समस्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगावे स्वतः निरस्त समझे जायेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने