भाषा विश्वविद्यालय ने स्पेशल बैक पेपर/इंप्रूवमेंट माह अगस्त 2023 परीक्षाओं के समस्त परीक्षाफल घोषित किए
लखनऊ: 30 अगस्त, 2023
भाषा विश्वविद्यालय ने बुधवार को स्पेशल बैक पेपर/इंप्रूवमेंट माह अगस्त 2023 परीक्षाओं के समस्त परीक्षाफल घोषित कर दिए हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का स्पेशल बैक पेपर/इंप्रूवमेंट माह अगस्त 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक, डॉ0 भावना मिश्रा ने बताया कि स्पेशल बैक पेपर/इंप्रूवमेंट माह अगस्त 2023 के परीक्षाफल का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इससे सम्बन्धित सूचना उक्त विभागों को भी दे दी गयी है। विद्यार्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस दौरान आपको वेबसाइट पर अपना रोल नंबर अंकित करना होगा। रिजल्ट खुलने पर उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know