जलालपुर, अंबेडकर नगर। कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने जलालपुर नायब तहसीलदार हुबलाल को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए मांग किया की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 एक्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जाए तथा सभी प्रमुख जगहों पर इसका बोर्ड व होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए और साथ ही साथ दिव्यांगों को मिलने वाले पेंशन में बढ़ोतरी किया जाए| वही संगठन मंत्री मोहम्मद इजहर अली ने दिव्यांग जनों के लिए ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था की जाए जिससे स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वाभिमान के साथ जीवन जी सकें| वही जिला उपाध्यक्ष वीर बहादुर ने दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभ दिए जाने व सरकारी कार्यालयों में रैंप की व्यवस्था किए जाने और अन्तोदय राशन कार्ड मुहैया कराए जाने की बात कही। अयोध्या के जिला अध्यक्ष राजकुमार राजभर में सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बहुत जल्द खराब हो जाती है इसलिए दिए जाने वालों मोटराइज्ड साइकिल की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।
अवसर पर श्रीप्रकाश, लव कुश, विवेक मिश्रा, चंद्रेश, राजकुमार त्रिपाठी, शिव कुमार गौड़, रिंकू राजभर, सीमा, खुशबू मौर्य, सरिता, पुजारी लाल साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know