मीरजापुर। शनिवार की शाम नगर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा जी द्वारा त्रिमोहानी,पक्का घाट,बरियाघाट,बसनही बाजार,नाराघाट,मुसफ्फरगंज, तिवरानी टोला आदि कई स्थानों पर बकायदा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा जी ने बताया कि इधर कई दिनों से मिल रही शिकायतों के अनुसार बताया गया कि कुछ क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित होने के कारण दुकानदारों को पहले से निर्देशित किया गया था कि अपने दुकान के सामने बाइक न खड़ा करवाए और ना ही नाली के बाहर अपने दुकान के सामान रखकर अवैध अतिक्रमण कर व्यवस्था को छिन्नभिन्न कर रहे है। जिसकी शिकायत आए दिन मिल रहे थे। जिसको गंभीरता से लेते हुए नगर क्षेत्राधिकारी ने शिकायत आ रही स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई दुकानदार नाली के बाहर कुर्सी,सामान,और बाइक लगाए हुए थे इस अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि अब ऐसा होता है तो कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान 20 वाहनों का किया गया चालान
दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण के निरीक्षण के दौरान सड़कों पर चल रहें बाइक व चार पहिया वाहनों का भी चेकिंग किया गया।इस दौरान कई बाइक चालक बिना हेलमेट के तो कई बाइक तीन सवारी (ओवर लोडिंग) और चार पहिया वाहन की चेकिंग कर 20 वाहनों का चालान किया गया।
इस दौरान शहर कोतवाल तथा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know