जौनपुर। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए 2 टाटा ट्रक और 3 रिफ्यूज कॉम्पैक्ट वाहन को किया रवाना
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर को शासन द्वारा 15वां वित्त/स्वच्छ भारत मिशन आयोग निधि के अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी धनराशि से नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु क्रय किये गये 2 अदद टाटा ट्रक डम्फर व 3 अदद रिफ्यूज कमपैक्ट वाहनों को नगर की दैनिक सफाई कार्यों हेतु जनहित में पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनता द्वारा अच्छी उपलब्धि बताते हुए पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की गयी। पालिका के उपनगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी पवन कुमार व सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव व अन्य उपस्थित कर्मचारियों एवं लोगो द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पालिका के कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार यादव, स्टोर लिपिक मनोज यादव, अन्य कर्मचारीगण तथा सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know