वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में आगामी 01सितम्बर को पूरे दिन ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज श्यामा सखी भेष में माधुर्यमय दर्शन देंगे।
जानकारी देते हुए मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि ये विशेष दर्शन प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दूसरे दिन होते हैं।एक लीला के अन्तर्गत स्वयं ठाकुरजी ने श्यामा सखी भेष धारण कर, कुंज-निकुंज में राधारानी से मिलने गए थे।
सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी ने कहा कि श्यामा सखी भेष में ठाकुरजी ने सोलह श्रृंगार किया।साथ ही हाथ में वीणा लेकर छम-छम करते हुए राधारानी से मिलने गए थे।
सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी ने समस्त भक्तगण जनों से विशेष दर्शन करने के लिए आव्हान किया
है।ये विशेष दर्शन मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में पूरे दिन होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know