उतरौला/बलरामपुर
रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक देवता प्रसाद तिवारी के अध्यक्षता में पदाधिकारियों व अध्यापकों ने पुरानी पेंशन बहाली व परिषदीय शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण से संबंधित 18 सूत्री मांग पत्र विधायक राम प्रताप वर्मा को सौंपा। 
परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में 1 अप्रैल 2005 व उसके पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित किए जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती करने, माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान के अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, 2014 के  पूर्व व पश्चात सभी परिषदीय शिक्षकों को दस लाख रुपए का सामूहिक बीमा का लाभ प्रदान किया जाने, अंतर्जनपदीय एवं अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त समाप्त कर सत्र भर में कभी भी पारस्परिक स्थानांतरण का आवेदन प्राप्त होने पर स्थानांतरण किया जाने, 1 दिसंबर 2008 के पश्चात पदोन्नत शिक्षकों को ग्रेड वेतन 4600 मैं हुई है उनको पदोन्नति तिथि से न्यूनतम मूल वेतन 17140 रुपए अनुमन्य किए जाने, बेसिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति एवं अंत:जनपदीय स्थानांतरण की संपूर्ण प्रक्रिया नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से करवाए जाने, ग्रीष्म काल में विद्यालय संचालन का समय माध्यमिक शिक्षा परिषद की भांति 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 7:30 बजे से 12:00 तक कराए जाने, विद्यालय समय के पश्चात होने वाली बैठकों पर रोक लगाए जाने,  प्रत्येक वर्ष माह फरवरी एवं मार्च में शिक्षकों को किसी भी अन्य कार्य में न लगाए जाने, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति के समय प्रोन्नत वेतनमान के समक्ष ग्रेड वेतन 5400 अनुमन्य किए जाने, दिव्यांग शिक्षकों को शासनादेश के अनुसार वहां भट्ट की नई बढ़ी दर से भुगतान के लिए आवश्यक आदेश जारी करने, मृतक शिक्षकों के आश्रित जो बीएड एवं टेट की योग्यता रखते हैं उनको शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु स्पष्ट निर्देश जारी करने, प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी चौकीदार की नियुक्ति किए जाने की मांग की। 
जिला मंत्री अवधेश श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष काजिम अली, मीडिया प्रभारी मोहम्मद फिरोज, वैभव शुक्ल, बालेश्वर नाथ, अमोद वर्मा, नीरज सिंह, मनीष शुक्ला, धीरेंद्र मिश्रा, धनराज, राजू गौतम, प्रेमचंद शर्मा, दिनेश पाल, लाल बहादुर, मुकेश पाठक, ओम प्रकाश, भुवनेश कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, प्रेम नारायन, राज वर्मा, विकास मिश्रा, विकास पांडेय, वाहिद अहमद,माधव कृष्ण, अशोक मोदनवाल, बबलू, दिनेश प्रजापति, मनीष निरंजन, पुष्पेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार, धर्मेंद्र गोस्वामी, जय प्रताप त्रिपाठी,मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, वेद व्यास मिश्रा, कैलाश नाथ पांडेय, व्यंक्तेश्वर पांडेय, अखिलेश कुमार पाठक , आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, रतन दीप श्रीवास्तव, संपूर्णानंद मिश्रा  सहित दर्जनों शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।

असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने