राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत कानपुर मण्डल के कुल 18 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 05 करोड़ 18 लाख 63 हजार की अवशेष
धनराशि की गयी अवमुक्त
लखनऊ: 17 अगस्त, 2023
उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत कानपुर मण्डल के फर्रूखाबाद, कानपुर देहात तथा कानपुरनगर के कुल 18 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु 05 करोड़ 18 लाख 63 हजार रूपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार 18 चालू कार्यों में जनपद कानपुर नगर के 10, कानपुर देहात के 07 तथा फर्रूखाबाद 01 कार्य शामिल हैं।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2024 तक कर लिया जाय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय, वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों में उल्लिखित शर्तों के अनुसार वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों, स्थायी आदेशों तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये कार्यों को सम्पादित किया जाय तथा राज्य सड़क निधि के कार्यों की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध करायी जाय तथा इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know