मीरजापुर
चुनार। विदेशी पर्यटकों का 17 सदस्यीय दल फाइव स्टार एमवी राजमहल क्रूज से गंगा के रास्ते बुधवार को चुनार पहुंचा। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने चुनार किले को देखा और उसके इतिहास के बारे में जानकारी ली। दल ने दुर्ग में रानी सोनवा का मंडप, राजा भतृहरि नाथ की समाधि एवं विशाल बाउली के साथ ही कब्रिस्तान का भी अवलोकन किया
सोनवा मंडप की सुंदरता देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। चुनार दुर्ग की वास्तुकला के साथ ही रानी का झरोखा के पत्थरों की कारीगरी की सराहना की। चुनार किले का अवलोकन रने के साथ ही यहां शासन करने वाले शासकों के बारे में भी गाइड से जानकारी ली। पर्यटकों के दल ने पॉटरी कला के साथ ही दरगाह में कालीन एवं दरी बुनकरों के यहां जाकर दरी, कालीन बुनाई की जानकारी ली। विदेशी मेहमानों ने हर यादगार को अपने कैमरे में कैद किया। विदेशी मेहमानों के दल में राबर्ट मैथ्यूस, हेलेना, जान्सन, मंजुली, एंथनी आदि शामिल थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने