तेंदुए के हमले में 15 वर्षीय बालिका हुई घायल
बहराईच। मिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन क्षेत्र अंतर्गत बक्सहइय गांव में तेंदुए के हमले में लगभग 15 वर्षीय बालिका घायल हो गई , जिसे मेडिकल कॉलेज बहराइच किया गया है।
ज्ञात हुआ है कि सयबआ बानो वर्ष पुत्री जगदीश निवासिनी ग्राम सभा बक्सहइय जो कि जंगल किनारे खेत में बकरी चरा रही थी, तभी जंगल से निकले तेंदुए ने बकरी पर हमला कर दिया।
बकरी को बचाने दौड़ी सायबआ बानो पर तेंदुए ने पलटवार करते हुए हमला कर दिया।
तेंदुएं के पंजे से बालिका के चेहरे पर गहरा जख्म हो गया और आसपास खेतों में काम कर रहे किसानो ने हांका लगाया ,, तब तेंदुएं ने बालिका को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।
ग्रामीणों ने घायल अवस्था में बालिका को उसके घर पहुंचाया परिजनों द्वारा बानो को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया । वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी से इस संदर्भ में जानकारी करने पर उन्होंने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर विभागीय कर्मचारियों को भेजा गया है। विभागीय लिखा पढ़ी के पश्चात् सूचना उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है, शीघ्र ही बानो के परिजनों को वन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। ग्राम वासियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं इस संदर्भ में प्रभागीय वन अधिकारी कतर्निया घाट आकाशदीप बधावन से वार्ता करने का प्रयास किया गया किन्तु उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know