औरैया // उमरैन फीडर की 11 केवी लाइन का तार शुक्रवार सुबह 10 बजे दोवा और दिवहरा के बीच टूट गया जिससे सात घंटे 15 गांव की बिजली गुल रही है लोग गर्मी से परेशान रहे जर्जर हो चुके बिजली के तार ओवर लोड के चलते अक्सर टूट रहे हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है आए दिन होने वाले फाल्ट को लेकर कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं इसके बाद भी तार बदलने का काम नहीं कराया जा सका है शुक्रवार को तार टूटने से तुर्कपुर यासीन, नगला दौलत, नगला बांस, रमपुरा, देवहरा, कुकरकाट ,नगला मारवाड़ी, ईश्वरपुर, जयसिंहपुर, नगला मनभावन, सिमरिया, हरनागरपुर सहित 15 गांवों की बिजली गुल हो गई बिजली न आने पर लोगों ने लाइनमैन व जेई को जानकारी दी दोपहर बाद लाइनमैन ने फाल्ट ढूंढ कर तार जोड़ने का काम शुरू किया शाम पांच बजे के करीब फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल की जा सकी ऐरवाकटरा उपकेंद्र के अवर अभियंता रवि वर्मा ने बताया कि ओवरलोड के चलते तार टूट गया था तार जुड़ पाने के बाद दो घंटे के रोस्टर का समय हो गया था इसके बाद सप्लाई देने में पोल में इंसुलेटर पंक्चर हो गए जिससे सात घंटे तक आपूर्ति बाधित हुई।
औरैया :- तार टूटने से सात घंटे गुल रही 17 गांवों की बिजली।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know