ज्ञानवापी में आदि विश्वेश्वर की तत्काल पूजा-अर्चना के लिए दाखिल नए वाद की सुनवाई शनिवार को सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट आकाश वर्मा की अदालत में हुई। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से कहा कि गया कि हमें भी सुना जाए। इस दौरान मसाजिद कमेटी और स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश सहित अन्य पक्षकारों को वाद की छायाप्रति रिसीव कराई गई।अब मामले की सुनवाई 14 अगस्त को होगी। यह वाद आदि विश्वेश्वर डोली रथ यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी शैलेंद्र योगीराज सरकार की तरफ से दाखिल किया गया है। इसमें कहा गया कि हिंदू धर्म के लोग सावन के अधिमास में मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा-अर्चना करते हैं।
ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिला है। इस अधिमास में शिवलिंग की पूजा अत्यंत आवश्यक है। आदि विश्वेश्वर की पूजा-अर्चना और राग-भोग का अधिकार तुरंत दिया जाना उचित रहेगा। वादी की तरफ से अधिवक्ता डॉ. एसके द्विवेदी बच्चा और भूपेंद्र सिंह ने पक्ष रखा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know