सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
जेआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 122वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। 

सादुल्लाह नगर कस्बा निवासी वकार अहमद पुत्र तनवीर अहमद ने सीएसआईआर नेट/जेआरएफ टेस्ट क्वालीफाई कर राष्ट्रीय स्तर पर 122वां रैंक हासिल कर क्षेत्र को गौरवांवित किया है। वकार अहमद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में गणित विषय में पीएचडी कर रहे हैं। वकार अहमद ने सीएसआईआर जेआरएफ की परीक्षा पास कर फेलोशिप हासिल की है। वकार अहमद की इस उपलब्धि पर सादुल्लाह नगर में भी खुशी की लहर है। 
अताउल्लाह खाँ,परवेज उमर, दुर्गेश गुप्ता, आलमगीर, जहाँगीर, रोहित गुप्ता, रमेश गुप्ता, रेहान उमर, डाक्टर इरशाद अहमद आदि हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने