औरैया // जनपद न्यायाधीश औरैया ग्रीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला न्यायालय औरैया एवं बाह्य न्यायालय बिधूना में एनआईएक्ट के मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया सुनवाई करते हुए 10 से अधिक वादाें का निस्तारण कराया गया जिला न्यायाधीश ने विशेष लोक अदालत में वादों के निस्तारण को सुलभ एवं सस्ता न्याय बताया,साथ ही सुलह, समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के लिए प्रेरित किया,विशेष लोक अदालत में सुनवाई के दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जया प्रियदर्शनी द्वारा दो वाद, सिविल जज जूनियर डिवीजन अन्नू चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष थिरानिया, निशा अली सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी क्राइम अगेन्स्ट वोमेन ने एक-एक वाद निस्तारित किया,बाह्य न्यायालय बिधूना में सिविल जज जूनियर डिवीजन वंदना सिंह ने पांच व शमशुल हसन अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन ने एक वाद का निस्तारित किया।
औरैया :- लोक अदालत में एनआईएक्ट के 10 से अधिक वादों का निस्तारण हुआ।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know