राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा । बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा पूरे जनपद जनपद में हर महीने 600 से 900 ई-रिक्शा रोड पर आ रहे हैं उनके आने से मथुरा महानगर के साथ जनपद के हर कस्बा में जाम के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि जरूरत से अधिक ई-रिक्शा की बिक्री इसका सबसे बड़ा कारण है इसलिए जनपद में ई रिक्शा की बिक्री पर पूर्ण रूप से लगे रोक क्यों मथुरा वृंदावन विश्व पट पर अब तीर्थ स्थल के साथ जाम के लिए मशहूर हो चुका है लेकिन प्रशासन मुख्यमंत्री के निर्देश की अनदेखी कर रहा है जाम को लेकर करने पड़ेंगे कड़े निर्देश , क्यों कि 2016 में समिति की शिकायत पर पूरे जनपद में बिना नंबर के सड़कों धड़ल्ले से से दौड़ रहे 10000 ई रिक्शा बंद हो चुके है मथुरा जनपद में रजिस्टर्ड ई रिक्शा समिति की पहली शुरू किए गए ! वृंदावन में चलाए गए प्रशासन के द्वारा ई रिक्शा के रूट प्लान को  भी हमारे द्वारा तत्कालीन यातायात पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह को दिया गया था जिस प्लान का अमल 2023 में किया जा रहा है ! लेकिन फिर भी वृंदावन हर तरफ से जाम रहता है ! अब ई-रिक्शा के जाम को लेकर पूरे जनपद में चलाया जाएगा व्यापक अभियान ! फोटो परिचय: बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित अभियान की जानकारी देते हुए

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने