04 गौवंश गोद लेने वाले लाभर्थियों को मिलेगा मनरेगा योजना का भी लाभ




 

बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट )। जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतऋप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्ति करने के उद्देश्य से  न्याय पंचायत माधवपुर की चौधरी सियाराम इण्टर कालेज में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत ढेड़वा अल्पीमिश्र के रमाशंकर पाठक, हैबतपुर के हरिओम, प्यारेपुर के  फातिमा, टेढवा महन्त की मटऊ, नन्दवल के राजेश यादव, सुधाकर वर्मा, अरूण कुमार वर्मा व श्रवण कुमार एवं माधवपुर के पूनम व  गुडडी को गौ आश्रय स्थल से गौ दान किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद में गौवंश संरक्षण हेतु जो भी गौ पालक अपनी नजदीकी गौशाला से 04 गौवंश गोद लेंगे उन्हें सरकार द्वारा गौवंश के पालन पोषण हेतु प्रति पशु प्रति माह 900 रूपये दिये जाएगें। 
इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमान्तु जन जाति, महिला प्रधान वाले व सेक के अन्तर्गत चिन्हित डेपराइप्ड परिवारों शारीरिक रूप से विकलांग परिवार के मुखिया, भूमि सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, अनुसूचित जाति तथा अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकार अधिनियम 2006) के अधीन लाभार्थी, कृषि ऋण माफी और ऋण राहत स्कीम 2008 के परिभाषित लाभार्थी को मनरेगा योजना के तहत एक कैटल शेड भी बनवाये जाएंगे।
 इसके अलावा शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार सीमान्त किसानों को भी लाभ दिया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने